OMG ! मकान निर्माण के दौरान एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, फिर धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, उपचार के बाद मनासा से जिला अस्पताल रेफर, मामला ग्राम अरनिया चंद्रावत का, पढ़े खबर

मकान निर्माण के दौरान एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद

OMG ! मकान निर्माण के दौरान एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, फिर धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, उपचार के बाद मनासा से जिला अस्पताल रेफर, मामला ग्राम अरनिया चंद्रावत का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया चंद्रावत में शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब मकान निर्माण में छत भरने के दौरान किसी बात को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक पक्ष में दूसरे पक्ष के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। घटना में अपाल पिता राजमल दायमां (20) के गर्दन पर गहरी चोट आई। जिसे गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां तत्काल उपचार का जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि, मकान की छत भरते समय किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। थाना प्रभारी शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि अरनिया चंद्रावत में दो पक्षों में आपसी विवाद का मामला आया है, वही मामला दर्ज कर जांच में लिया है।