BIG NEWS : कैंट पुलिस ने नीमच के बस स्टैंड पर, तो सिटी पुलिस ने यहां की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खैप जप्त, तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
कैंट पुलिस ने नीमच के बस स्टैंड पर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान और नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में दोनों थानों की टीमों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीमों ने कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किया है। साथ ही कुल तीन आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्यवाही-
कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए नीमच के बस स्टेंड पर दबिश दी, और 8.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपी सिकंदर उर्फ टोनी पिता युसूफ निवासी बड़ी मंडी घंटाघर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।
दुसरी कार्यवाही-
नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में जवासा चौकी की पुलिस टीम ने बिना नंबर की एक कार को रोका। जिसकी तलाश के बाद तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 45 किलोग्राम अवैध मादक डोडाचूरा पुलिस ने जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी कन्हैयालाल पिता शांतिलाल साल्वी निवासी भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ और गोपाल पिता बालमुकुंद रावल निवासी ग्राम कानका, थाना जावद को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।
हालांकि दोनों थानों की पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की जानकारी हम तक सूत्रों से पहुंची है। फिलहाल पुलिस की और से अधिकारिक पुष्टि होना और पूरी कार्यवाही से जुड़ा खुलासा होना अभी बाकी है। लेकिन संभावना है कि, दोनों ही मामलों में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।