NEWS: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, नागदा में आज से सर्वे कार्य की शुरुवात, अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण भी संपन्न, पढ़े बबलू यादव की खबर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, नागदा में आज से सर्वे कार्य की शुरुवात, अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण भी संपन्न, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। दिनांक 16 जून 2022 को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागदा के प्रथम तल पर नवनिर्मित हाल में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिसका सर्वे कार्य 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इसके संबंध में 3 चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत सर्वे दल को सर्वे फॉर्म किस प्रकार भरा जाना है। इसकी जानकारी दी गई, एवं विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना की पात्रता शर्त जिसके आधार पर आगामी प्रस्तावित शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाना है, की जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, खंड चिकित्सा अधिकारी खाचरोद और योजनाओं के शाखा प्रभारी के द्वारा प्रशिक्षण में योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दल को उपलब्ध कराई गई, प्रशिक्षण में नागदा और उन्हेल शहर की आंगनवाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पंचायत सचिव, राजस्व पटवारी आदि उपस्थित रहें।