NEWS : सनातन सत्संग मंडल मनासा का तत्वाधान, और यहां होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, आखिर क्यों किया जा रहा भव्य आयोजन, पढ़े खबर
सनातन सत्संग मंडल मनासा का तत्वाधान

मनासा। मनासा नगर में मंगलवार को नगर के बड़ा बघेला स्थित मुरली मनोहर मंदिर पर रात्रि 8.30 बजे सनातन सत्संग मंडल मनासा के तत्वाधान में 35 वा श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ का धार्मिक आयोजन रखा गया है।
पाठ सिलावटी गली स्थित कुमावत समाज के श्री चारभुजा मंदिर पर रात्रि 8.30 बजे रखा गया है। कुमावत समाज व सनातन सत्संग मंडल ने नगर की सनातन धर्मप्रेमी जनता से चारभुजा मंदिर पर आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।