NEWS : भा.वि.प. सुभाष शाखा एवं गोमाबाई नेत्रालय का संयुक्त तत्वावधान, नीमच में यहां किया डॉक्टर्स का सम्मान, समारोह में ये दिग्गज हस्तियां हुई शामिल, पढ़े खबर

भा.वि.प. सुभाष शाखा एवं गोमाबाई नेत्रालय का संयुक्त तत्वावधान

NEWS : भा.वि.प. सुभाष शाखा एवं गोमाबाई नेत्रालय का संयुक्त तत्वावधान, नीमच में यहां किया डॉक्टर्स का सम्मान, समारोह में ये दिग्गज हस्तियां हुई शामिल, पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 01.07.2025 को डॉक्टर दिवस के अवसर पर सुभाष शाखा द्वारा गोमाबाई नेत्रालय पर पदस्थ डॉक्टर्स का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि सुभाष शाखा के संरक्षण राष्ट्रीय संत डॉक्टर मिथिलेश नागर, विशेष अतिथि अनिल गोयल कार्यक्रम में अध्यक्षता, सीईओ डी. सुब्रह्मण्यम विशेष मार्गदर्शक, डॉ. मुद्रा पाठक डीबीटी मेडिकल सुपरिटेंडेंट की गरिमामय उपस्थिति में भगवान धन्वंतरी, भारत माता, विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जित कर शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन गोमाबाई नेत्रालय के सीएमओ डी सुब्रमण्यम ने कहां की डॉक्टर्स डे महान चिकित्सा विधान चंद राय द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए गए योगदान के उपलक्ष पर मनाया जाता है। हम उनको शत-शत नमन करते हैं, विशेष अतिथि के रूप में पधारे अनिल गोयल ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर डे की सभी डॉक्टर  को शुभकामनाएं दी। मानव सेवा के लिए गोमाबाई में पदस्थ सभी डॉ. द्वारा नेत्र उत्सारण से लेकर नेत्र ऑपरेशन कर मनुष्य जीवन को नई ज्योति प्रदान करने वाले सभी डॉक्टर प्रशंसा के पात्र हैं। आपकी सेवा की जितनी सहराना की जाए कम है। 

आज नीमच नगर नेत्रदान की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। संपूर्ण मालवा क्षेत्र में गोमाबाई नेत्रालय आंखों के संपूर्ण इलाज के लिए प्रसिद्ध है। आज सामाजिक संगठन सुभाष शाखा मानव सेवा एवं नेत्रदान में अग्रणी शाखा है इनके द्वारा समाज को स्वस्थ रखने एवं अंधरात निवारण में योगदान देने वाले डॉक्टर का सम्मान कर कर अति प्रशंसनीय कार्य कर रही है। सुभाष शाखा द्वारा नेत्रदान महादान जैसे कार्य में अपनी सहभागिता निभाती हुई मानव जीवन के अंधत्व निवारण में नई ज्योति प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है मैं उनको साधु वाद देता हूं। 

सम्मान समारोह में पधारे डॉक्टर रेवा कनाश, डॉ. भरत गुर्नानी, किरणदीप कौर, आशीष आर्य, अस्मिता संघई, सौभ्य जैन, प्रीति जैन, कार्तिना बी, हर्षित बंसल एवं डॉक्टर मुद्रा पाठक, सीईओ डी सुब्रमण्यम का सुभाष शाखा के अध्यक्ष ललित कुमार राठी सचिव मनीष गर्ग ने दुपट्टा पहना कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि अनिल गोयल को सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर देकर सम्मानित किया। अंत में अध्यक्ष ललित कुमार राठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बड़ा ही पावन अवसर है की गोमाबाई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाने का अवसर मिला आज हम उन सभी डॉक्टर का सम्मान कर रहे है। जिन्होंने मानव जीवन को नई रोशनी देने का कार्य कर रहे है।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उनके नेत्रों की भली भाती देखरेख करते हैं। हम उन सभी डॉक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। अपने आप को गौरवमंत्रित महसूस करते हैं एवं गोमाबाई नेत्रालय के सभी ट्रस्टी गण प्रबंधक जिन्होंने हमें आज सम्मान करने का अवसर दिया, उन सभी को कोटि-कोटि साधुवाद, सुभाष शाखा का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग को समझा कर नेत्रदान के प्रति जागरूक करते रहेंगे। अंधत्व निवारण में पूर्ण सहयोग कर मानव कल्याण का कार्य करते रहेंगे। 

इस अवसर पर परिषद परिवार के कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, सदस्य अनिल पांडेय, सुदर्शन लोढ़ा, कमल गोपाल गर्ग, सुरेश शर्मा अरविंद झाला अरविंद ढींगरा संतोष खंडेलवाल प्रेम प्रकाश पाटीदार दिनेश परवाल मातृशक्ति संध्या राठी इंदिरा पांडेय श्रीमती शर्मा सुनीता परवाल एवं परिषद के सदस्यों द्वारा सभी डॉक्टर का स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद मालू उमेश शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार सचिव मनीष गर्ग द्वारा व्यक्त किया गया।