NEWS : दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जिनागम ने पर्यावरण को संरक्षित करने की और बढ़ाएं कदम, नीमच में यहां किया पौधारोपण, विधायक परिहार और नपाध्यक्ष चौपडा ने दिलाया ये संकल्प, पढ़े खबर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जिनागम ने पर्यावरण को संरक्षित करने की और बढ़ाएं कदम

नीमच। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जिनागम द्वारा नगर पालिका के सहयोग से लायंस पार्क चौराहे के समीप स्थित डॉ. रवीन्द्रनाथ टैगोर प्रतिमा के आसपास पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष दारासिंह यादव, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष विजय विनायका (जैन ब्रोकर्स), नपा पार्शद शारदा पाटनी, दि. जैन सोशल ग्रुप राश्ट्रीय संचालक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सोनी, उज्जैन रीजन मण्डल सदस्य प्रदीप विनायका, विकास सरावगी, जिनागम अध्यक्ष सचिन पाटनी आदि उपस्थित थे।
जिनागम सचिव हितेश सोनी ने बताया कि वृक्षारोपण में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम पर 24 पौधे ट्रीगार्ड सहित रोपित किये गये, जो कि जैन समाजजनों के सहयोग से ग्रुप को प्राप्त हुए है। विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल ने उपस्थित सभी को नीमच शहर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया।
पौधारोपण कार्यक्रम में विनीत पाटनी, अमित सोनी, बसंत विनायका, राजकुमार पाटनी, निखिल बज, मनोज विनायका, अंशुल अजमेरा सहित दिगम्बर जैन समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। अंत में जिनागम सचिव हितेश सोनी व विशाल विनायका ने सभी का आभार व्यक्त किया।