BIG NEWS : रतनगढ़ क्षेत्र में अवैध उत्खनन के साथ अतिक्रमण का प्रयास, सूचना पर वन विभाग ने की कार्यवाही, मौके से ट्रैक्टर और जीसीबी जप्त, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
रतनगढ़ क्षेत्र में अवैध उत्खनन के साथ अतिक्रमण का प्रयास

रतनगढ़। दिनांक 16.05.2025 को वन परिक्षेत्र रतनगढ़ अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर एस.के. अटोदे वन मण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल नीमच, दशरथ अखण्ड उप वनमण्डलाधिकारी के मार्ग दर्शन में वनखंड गुंजालिया की बीट गुंजालिया के कक्ष क्रमांक- पी-243 में अवैध रूप से उत्खनन कर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही मौका स्थल पर वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को नष्ट करना एवं पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाने एवं सीमा चिन्ह मिटाने पर वाहन जेसीबी, ट्रेक्टर पंजीयन क्रमांक- MP.14.AB.2819 एवं नया ट्रेक्टर स्वराज को वन परिक्षेत्राधिकारी रतनगढ़ से जप्त किया गया।
साथ ही मौके से आरोपी आरोपी संदीप पिता घनश्याम सेन निवासी परलई, सिंगोली, मुकेश पिता वर्दिचन्द धाकड, नीमकाखेडा, और गोविन्द पिता कालुराम धाकड निवासी नीमकाखेडा, सिंगोली, को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनिय 1927 की धारा 33 बी सी एवं धारा 63 के तहत अवैध उत्खन करना, अवैध अतिक्रमण का प्रयास एवं सीमा चिन्ह मिटाना का वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3494/10 दिनांक 16.05.2025 पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में प्रतापलाल गेहलोत परिक्षेत्र, सहायक ताल बापूलाल दायणा वनपाल, परिक्षेत्र सहायक डीकेन अयज तौमर, परिक्षेत्र सहायक उमर तरूण बोरीवाल, जयन्त अहीर वनरक्षक, निरंजन पाराशर वनरक्षक, नितेश रावत वनरक्षक और कालुसिंह निनामा वनरक्षक मौजूद रहे।