NEWS: ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय, फ्लैग मार्च निकाला, शांति समिति की बैठक भी संपन्न, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर
ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय

शामगढ़। मंगलवार से दस दिवसीय गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना एवं अनंत चतुर्दशी की तैयारी शुरू हो गई हैl जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी तैयारी शुरू कर दीl सोमवार दोपहर बाद जहां पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था का संदेश दिया l उसके बाद शाम को पुलिस थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक ली बैठक में थाना प्रभारी राकेश चौधरी के साथ एसआई अविनाश सोनी भी उपस्थित थे l
बैठक में गणपति स्थापना, विसर्जन आनंद चतुर्दशी, ढोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी की तैयारी, रूट एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की शांति समिति में यह निर्णय लिया गया की ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 29 तारीख को न होकर 28 तारीख को सुबह निकाला जाए l पहले 29 तारीख को ईद मिलादुन्नबी का जलसा निकालने की बात कही जा रही थी l हालांकि 29 तारीख पर भी समय प्रबंधन को लेकर शांति समिति की सर्वसम्मति बन गई थी परंतु अंत में 28 को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस तय कियाl
थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के आदेश अनुसार नगर के सभी बड़े गणपति पंडालों में अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं आगाह किया की जो रोड पर कोई बाइकर्स रफ बाइक ड्राइविंग करते पकड़े गए तो उनके ऊपर जरूर कार्रवाई होगी l
बैठक के दौरान थाना प्रभारी राकेश चौधरी, एसआई अविनाश सोनी, नपा लेखापाल जगदीश दानगढ़, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेद्र उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सोनू जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, सदर डॉ. मजीद खान, जाहिद खान, मकसूद खान, इब्राहिम खान, पार्षद प्रतिनिधि आरिफ बैग, नीलेश संघवी, फिरोज अगवान, गनी मंसूरी, इंदौरीलाल बत्रा, कैलाश कोठारी, रक्तदाता समूह कोर्डिनेटर गोरा पठान, हेमंत चंद्रावत, पत्रकार शामगढ प्रेस क्लब अध्यक्ष जावेद हुसेन, कैलाश विश्वकर्मा , वैभव धनोतिया, पंडित दीपक पुरोहित, संजय चौहान, पंकज निडर, कमल प्रजापति सहित कई समाजजन मोजूद रहे।