NEWS: नवागत यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर के निर्देश, और पुलिस बल को पॉइंट ड्यूटी पर ही कराई ट्रैफिक ड्रील, फिर नीमच के प्रमुख चौराहों पर यातायात का संचालन, पढ़े खबर

नवागत यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर के निर्देश

NEWS: नवागत यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर के निर्देश, और पुलिस बल को पॉइंट ड्यूटी पर ही कराई ट्रैफिक ड्रील, फिर नीमच के प्रमुख चौराहों पर यातायात का संचालन, पढ़े खबर

नीमच। जिले में एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में सोमवार को सूबेदार एवं यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनु बडगुर्जर के निर्देशानुसार सउनि गोपाल जादौन द्वारा शहर यातायात व्यवस्था हेतु पॉइंट ड्यूटी में लगे बल को ट्रेफिक ड्रील कराई गई। जिसमें चौराहो पर दाये-बाये व आमने-सामने से आने वाले वाहनों को हाथों के द्वारा कैसे रोका जाये, जिससे की यातायात का व्यवस्थित संचालन हो सके। साथ ही आवागमन में या‍त्रि‍यों को कोई परेशानी न हो। चौराहो पर कैसे होने वाले एक्सीडेंट को रोका जाए, उक्त ट्रेफिक ड्रील के माध्यम से बताया गया। 

बाद में ट्रेफिक ड्रील के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को फव्वारा चौक, कमल चौक, विजय टाकिज चौराहा पर ले जाकर हाथों से संकेतो के माध्यम से यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया। थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर हमराह सउनि गोपाल जादौन, सउनि दीपराज कै‍थवास, सउनि चंद्रप्रकाश सांखला, सउनि जसवीर जाट, प्रआर ब्रजेश परिहार और रूपेश के टैगोर मार्ग पर पैदल भ्रमण किया। 

नोट- 

यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।