NEWS : आगामी त्यौहारों को लेकर रामपुरा थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
आगामी त्यौहारों को लेकर रामपुरा थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। आगामी त्योहाराै जन्माष्टमी, 40 मा मोहर्रम, मशाल यात्रा एवं अन्य धार्मिक आयोजन के तहत शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में सायं 5:30 बजे आयोजित गई। जिसमें एसडीएम मनासा किरण अंजना, एसडीओपी साबीदाअंसारी, थाना प्रभारी आरसी दागी, नगर परिषद अधिकारी केल सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में बैठक आहूत की गई।
जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, सभी आगामी त्यौहार आपसी मिलजुल कर साैहाद् पूर्ण वातावरण में मनाएं एवं परंपरागत अनुसार त्योहार प्रतिवर्ष जो चल रहे हैं। उन्हें शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, साथ ही त्योहारों में किसी भी तरह के सहयोग के लिए प्रशासन आपके साथ है। कुल मिलाकर नगर में सभी पर्व शांतिपूर्वक मने, बैठक का यही उद्देश्य है बैठक में नगर के सभी संगठन के पदाधिकारी गण, गणमान्य नागरिकगण, पत्रकार बंधु एवं सभी अन्य विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित थे।