ANTIM YATRA : श्रीमती कमला बाई मरच्या का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
श्रीमती कमला बाई मरच्या का निधन

रामपुरा। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि, शिवकुमार मरच्या, अरविंद मरच्या की पूज्य माताजी, भुपेश, दीपक, रविन्द्र, सौरभ की दादीजी श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया) का देवलोकगमन दिनांक- 16 जुलाई 2025, बुधवार को हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास, फरक्या गली रामपुरा से निकलेगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।