BIG NEWS : दर्दनाक हादसा, रैलिंग तोड़ने के बाद नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की अकाल मौत, तो दो की हालत गंभीर, घटना एमपी के इस जिले की, पढ़े खबर

दर्दनाक हादसा

BIG NEWS : दर्दनाक हादसा, रैलिंग तोड़ने के बाद नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की अकाल मौत, तो दो की हालत गंभीर, घटना एमपी के इस जिले की, पढ़े खबर

डेस्क। जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार कार गुरुवार दोपहर रैलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार नरसिंहपुर जिले के नजदीकी गांव चरगवां से जबलपुर आ रहे थे। सूचना पर चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। कार में कुल छह लोग सवार थे।

कार में फंसे दोनों लोगों मनोज पटेल और जितेंद्र पटेल निवासी चौकीताल को सब्बल से दरवाजा तोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार सभी लोग भेड़ाघाट थाने के चौकीताल के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो सवार युवक जैसे ही सोमती नदी के पास से गुजरे तो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नदी में जा गिरा। कार में एक बकरा भी जीवित मिला है। पुलिस के अनुसार वाहन भोपाल पासिंग का है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं।