NEWS : निजी सिम कंपनी ने साधा अपना स्वार्थ, हरे-भरे वृक्षों को कर रही जमींदोज, अब क्षेत्र की जनता में पनपा आक्रोश, जिला प्रशासन से ध्यान देने की मांग, पढ़े खबर

निजी सिम कंपनी ने साधा अपना स्वार्थ

NEWS : निजी सिम कंपनी ने साधा अपना स्वार्थ, हरे-भरे वृक्षों को कर रही जमींदोज, अब क्षेत्र की जनता में पनपा आक्रोश, जिला प्रशासन से ध्यान देने की मांग, पढ़े खबर

जीरन। तहसील क्षेत्र के फोफलिया सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र जाट ने बताया कि, क्षेत्र में सड़क के किनारे एयरटेल कंपनी हरे भरे वृक्ष काटने में लगी हुई है। एक तरफ बीजेपी सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे है, और एक तरफ एयरटेल कंपनी के द्वारा अनगिनत वृक्षों को जमीन दोष किया जा रहा है। फोफलिया पंचायत के पर्यावरण प्रेमियों में वृक्ष काटे जाने से आक्रोश  है पंचायत क्षेत्र में एयरटेल कंपनी लाइन डाली जा रही है। 

जिसमें पंचायत द्वारा नीम के वृक्षों लगाया गया था  10 से 15 साल पूर्व में पंचायत द्वारा लगाए गए पौधों को एयरटेल कंपनी द्वारा जमींदोज किया जा रहा है। जबकि उन्हें थोड़ा साइड से लेकर वृक्षों को बचाया भी जा सकता है परंतु ठेकेदार अपने मनमानी  कर वृक्षों को काट जा रहा है सरपंच प्रतिनिधि जाट कलेक्टर साहब एवं से विधायक महोदय से इस और ध्यान देने का आग्रह किया है। पर्यावरण को बचाने के लिए जनता का आक्रोश प्रशासन को झेलना पड़ सकता है संबंधित उच्च अधिकारी इस और ध्यान दें।