BIG NEWS : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर मौके से हुआ फरार, एक युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-रामपुरा रोड पर हांसपुर फंटे पर सोमवार सुबह 10 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजगति से चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया। घटना में दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।
मिली जानकारी अनुसार, महावीर पिता मोहन दास (30) निवासी हांसपुर व कमल पिता लक्ष्मीनारायण निवासी बरखेड़ा दोनों एक बाइक पर सवार होकर मनासा से बरखेड़ा की तरफ जा रहे थे। तभी हांसपुर फंटे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।
घायलों का मनासा शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायल महावीर दास को जिला अस्पताल रेफर किया। मनासा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।