BIG NEWS : कार में अवैध नशे की तस्करी, सूचना मिलते ही भानपुरा पुलिस ने की घेराबंदी, फिर हुआ स्मगलिंग का भंडाफोड़, एमडी और डोडाचुरा की खैप जप्त, मंदसौर और रतलाम जिले के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

कार में अवैध नशे की तस्करी

BIG NEWS : कार में अवैध नशे की तस्करी, सूचना मिलते ही भानपुरा पुलिस ने की घेराबंदी, फिर हुआ स्मगलिंग का भंडाफोड़, एमडी और डोडाचुरा की खैप जप्त, मंदसौर और रतलाम जिले के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया। जिसके पालन में गरोठ एएसपी श्रीमति हेमलता कुरील, गरोठ एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व चौकी प्रभारी भैसोदामण्डी उनि बलवीरसिंह यादव के कुशल नेतृत्व में दिये गये दिशा अवैध मादक पदार्थ 60 ग्राम एमडी व 5 किलो 100 ग्राम एवं एक अल्टो कार (किमती 2 लाख 70 हजार) की जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 21.09.2025 को सउनि शारदा प्रसाद तिवारी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई  कि, एक सिल्वर कलर की मारूति अल्टो कार क्रमांक एमपी.09.सीएम.5089 मे पांच व्यक्ति बैठकर अपने कब्जे मे अवैध मादक पदार्थ एमडी व डोडाचूरा लेकर भानपुरा रामगंज मण्डी होते हुए कोटा तरफ जाने वाले है। सूचना विश्वसनीय होने से बालाजी मंदिर लेदी संधारा रोड पर हमराह फोर्स के नजर रखते कुछ समय बाद एक अल्टो कार एमपी.09.सीएम.5089 आती दिखी। 

उक्त कार को रुकवाकर कार के अन्दर बैठे व्यक्तियो का नाम पता पुछने उन्होने अपना नाम बबलू राव, विशाल, सुनिल, अभय, कपिल होना बताया। अल्टो कार व अक्त संदेहियो की तलाशी लेते 60 ग्राम एमडी किमती 60 हजार रुपये व 5 किलो 100 ग्राम डोडाचुरा किमती 10 हजार रुपये का एन.डी.पी.एस एक्ट के आज्ञात्मक प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया। साथ ही आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त अवैध मादक पदार्थ के लाने ले जाने के बारे मे पुछते दीपक व कुलदीप से लेना व अरमान पठान व उसके साथी शाहरूख निवासी कोटा को देने जान बताया। जो थाना भानपुरा पर अपराध क्र. 348/2025 धारा 8/22, 15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी- 

- बबलू राव उर्फ सीनू पिता गोपाल राव जाति दमामी उम्र 19 वर्ष निवासी गंगाखेडी चौराहा तितरोद थाना सीतामऊ जिला मदंसौर,

- विशाल दरकुनिया पिता फकीरचंद दरकुनिया उम्र 20 वर्ष निवासी ओखा बावजी मंदिर तालाब चौक सीतामऊ   थाना सीतामऊ जिला मंदसौर

- सुनिल पिता मुकेश जी परमार जाति बलाई उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बलाई मोहल्ला, सीतामऊ थाना   सीतामऊ जिला मंदसौर 

- अभय पिता श्यामलाल पितावजा जाति बलाई उम्र 20 वर्ष निवासी टोकडी थाना सुवासरा जिला मदंसौर

- कपिल पिता गिरीश खेतरा जाति धोबी उम्र 23 वर्ष निवासी पीरमदार गली वार्ड नंबर 04 सीतामऊ जिला मंदसौर

- दीपक पिता रामनारायण पोरवाल उम्र 23 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम

- आयूष पिता दीलिप पोरवाल उम्र 24 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम

- कुलदीप पिता पीरूलाल चंदेल उम्र 18 वर्ष निवासी बरखेडा कला जिला रतलाम

जप्त मश्रुका- 

अवैध मादक पदार्थ एम.डी 60 ग्राम, डोडाचुरा 5 किलो 100 ग्राम व एक अल्टो कार क्रमांक- MP.09.CA.5089 कुल किमती 270000 जप्त किया। 

सराहनीय भूमिका- 

निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि बलवीरसिंह यादव, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्र.आर. नरेन्द्र धनगर, आर. मुख्तियार, आर. लोकेन्द्र वाघेला, आर. बनवारी राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।