NEWS : इंदौर में 53वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के तैराकों ने लगाई सुनहरी छलांग, जीते 19 मेडल, संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के निर्देशन व कोच आयुष गौड़ के नेतृत्व में टीम का शानदार प्रदर्शन, पढ़े खबर

इंदौर में 53वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

NEWS : इंदौर में 53वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के तैराकों ने लगाई सुनहरी छलांग, जीते 19 मेडल, संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के निर्देशन व कोच आयुष गौड़ के नेतृत्व में टीम का शानदार प्रदर्शन, पढ़े खबर

नीमच। इंदौर में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय मिनी वर्ग तैराकी प्रतियोगिता में नीमच जिले के तैराकों ने इतिहास रच दिया। नीमच की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 19 मेडल (1 गोल्ड, 5 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़) जीतकर जिले का मान बढ़ाया। नीमच जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में नीमच का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में नगर पालिका कोच आयुष गौड़ को टीम मैनेजर के रूप में भेजा गया था। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया।

नमन गहलोत बने प्रतियोगिता के स्टार परफॉर्मर- नीमच जिला तैराकी संघ के उभरते तैराक नमन गहलोत ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीते। उन्होंने 100 मीटर फ्री स्टाइल किक में गोल्ड, 100 मीटर बैक स्ट्रोक और 100 मीटर बैक स्ट्रोक किक में सिल्वर, जबकि 100 मीटर फ्लाई स्ट्रोक किक, 100 मीटर बटर फ्लाई, 200 मीटर मिडले रिले और 200 मीटर फ्री रिले में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए। उनके प्रदर्शन को पूरे दल की प्रेरणा माना गया।

छवि बैरागी और आरव बाफना की रफ्तार ने किया सबको प्रभावित- इसी तरह छवि सपना बैरागी ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक किक और 100 मीटर फ्री स्टाइल किक में बेहतरीन प्रदर्शन कर दो सिल्वर मेडल जीते। वहीं आरव चित्रा बाफना ने 200 आईएम में सिल्वर और टीम इवेंट्स में दो ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किए।

रिले मुकाबलों में टीमवर्क का कमाल- टीम इवेंट्स में भी नीमच जिला तैराकी संघ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और टीमस्पिरिट का प्रदर्शन किया। निद्धिश्वरम उषालता राठौड़, सिद्धिका विजयलक्ष्मी यादव, भव्यांश ममता पटेल, हरमन दिलप्रीत कौर, प्रकृति अंजना पाटीदार और समृद्धि श्रद्धा झंवर ने कई रिले इवेंट्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।

अध्यक्ष अशोक मोदी बोले, यह नीमच के लिए गर्व का क्षण- नीमच जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। कोच आयुष गौड़ और पूरी कोचिंग टीम ने खिलाड़ियों को तैयार करने में जो मेहनत की, वह सराहनीय है। यह जीत नीमच के खेल इतिहास का सुनहरा अध्याय बनेगी।

शहर में जश्न, खिलाड़ियों का हुआ स्वागत- प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का नीमच में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अभिभावकों, नागरिकों और खेल प्रेमियों ने फूलमालाओं से खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खेल जगत में इस उपलब्धि से उत्साह की लहर है।

नीमच की मेडल टैली-

गोल्ड- 1
सिल्वर- 5
ब्रॉन्ज़- 13
कुल- 19 मेडल

सफलता से बढ़ा आत्मविश्वास- इस सफलता से नीमच के युवा तैराकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब लक्ष्य आगामी राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में नीमच का परचम लहराने का है।