NEWS : 68 वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, मंदसौर से निकलेगी नेशनल चैंपियन टीम, आज कौन है मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
68 वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर। शहर में चल रही 68 वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सचिव लोकेंद्र डाबी ने बताया कि, फाइनल मैच तथा समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समापन का कार्यक्रम होगा। जिसमें फाइनल मैच खेला जावेगा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जावेगी।
ऐसा माना जाता है कि, चक दे इंडिया फिल्म में शाहरुख खान द्वारा अभिनीत कबीर सिंह का किरदार मीर रंजन नेगी के जीवन पर आधारित था, तथा वे चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से भी जुड़े रहे। जिला क्रीडा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि, कल एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दोपहर पूर्व क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले हुए जिनमें झारखंड विरुद्ध महाराष्ट्र में 11-0 से झारखंड हरियाणा विरुद्ध उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश 3-1 से तथा मध्य प्रदेश विरुद्ध सीबीएसई पानीपत के मैच में मध्य प्रदेश 6-0 से तथा उड़ीसा विरुद्ध तमिलनाडु के मैच में उड़ीसा 5-0 से विजेता रहा।
दोपहर लंच के बाद सेमीफाइनल के दो मैच हुए सेमी फाइनल मैच की रिपोर्टिंग कर रहे प्रचार प्रसार समिति के सदस्य हेमंत सुथार तथा मुकेश जैन ने बताया कि सेमी फाइनल का पहला मैच झारखंड विरुद्ध उत्तर प्रदेश खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने गोल करने के लिए पूरी जान झोंक दी। ऐसी ठंड में भी दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पसीने में तरबतर हो रहे थे, पहले सेमीफाइनल में झारखंड 4-0 से विजय हुआ।
मध्य प्रदेश और उड़ीसा के मैच में मध्य प्रदेश 1-0 से विजय। फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और झारखंड के बीच सुबह 9:00 बजे होगा। उसके पश्चात समापन कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। आज मुख्य अतिथि रामादेवी गुर्जर थी।
मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विक्रम अवॉर्डी अनुया कुलकर्णी, आर्मी एयर डिफेंस के कर्नल ज्योति प्रकाश, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, डीपीसी जगत देव शुक्ला, सहायक संचालक आनंद डावर, ऑब्जर्वर अमित गौतम, सुदीप दास, सुष्मिता दास, राकेश पुरोहित उपस्थित रहे। मैच में अंपायर तथा स्कोरर का कार्य तरुण नामदेव, शमीउल्ला, शैलेंद्र वर्मा, गोपाल गौतम, निकम, देवेंद्र बाथम, देवेंद्र परमार, मुकेश राठौर ईमानउर रहमान, देवकीनंदन, सौरभ राजपूत, शिवम सोंधिया, राहुल बर्मन ने किया. तथा मैच की कमेंट्री शेख सलीम द्वारा की जा रही थी।