BIG NEWS : तहसील परिसर में मृत अवस्था में मिला युवक, तो मचा हड़कंप, फिर मनासा पुलिस पहुंची मौके पर, बाबूलाल के शव को पहुंचाया अस्पताल, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

तहसील परिसर में मृत अवस्था में मिला युवक

BIG NEWS : तहसील परिसर में मृत अवस्था में मिला युवक, तो मचा हड़कंप, फिर मनासा पुलिस पहुंची मौके पर, बाबूलाल के शव को पहुंचाया अस्पताल, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा तहसील परिसर के पीछे बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 35 वर्षीय एक युवक मृत अवस्था में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया, और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, बाद में सूचना मिलते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। 

पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान बाबूलाल पिता नंदलाल भील (35) निवासी ग्राम दंतलाई के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक के परिजन भी पहुंचे। हालांकि युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट में ही मृतक की मौत होने का खुलासा होगा। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।