BIG NEWS : भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को किया ढेर, तो ग्राम देवरी-खवासा में मनाया जश्न, ग्रामीणों ने की जमकर आतिशबाजी, पढ़े खबर
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को किया ढेर

मनासा। 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी भी नीमच जिले में देखने को मिल रही है। तहसील क्षेत्र के गांव देवरी खवासा में ग्रामीणों ने जोरदार जश्न मनाया। जानकारी के अनुसार, भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया।
इस कार्यवाही की खबर देशभर में दिखाई जा रही है, और यही खबर मिलते ही गांव के युवाओं ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर आतिशबाजी की। पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाएं गए। ग्रामीणों ने भारतीय सेना के साहस और भारत सरकार के फैसले की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के कमांडरों को बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा, कि ऐसे कड़े कदमों से ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है, और आतंकवाद का खात्मा संभव है।