BIG NEWS : नीमचवासियो के लिए जरुरी खबर,अब तक नहीं करवाई समग्र की ई केवाईसी,तो आप पड़ सकते है परेशानी में,नगर पालिका लगाने जा रही केम्प,कब कहा पढ़े खबर में

नीमचवासियो के लिए जरुरी खबर,अब तक नहीं करवाई समग्र की ई केवाईसी,तो आप पड़ सकते है परेशानी में,

BIG NEWS : नीमचवासियो के लिए जरुरी खबर,अब तक नहीं करवाई समग्र की ई केवाईसी,तो आप पड़ सकते है परेशानी में,नगर पालिका लगाने जा रही केम्प,कब कहा पढ़े खबर में

नीमच l कलेक्टर महोदय द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र नीमच में समग्र की ईकेवाईसी हेतु 1 मई से 3 मई तक 6 स्थान पर शिविर लगाए जाएंगे l उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार ने बताया कि नगरीय क्षेत्र नीमच में समग्र पोर्टल से आधार की ईकेवाईसी करवाने से वंचित नागरिकों की ईकेवायसी के लिए नीमच शहर में 1 मई से 3 मई तक 6  स्थानों पर ई केवाईसी शिविर का आयोजन किया जा रहा हैl 

यह शिविर एक से तीन मई तक रावणरुंडी नीमच सिटी, पिपली चौक नीमच सिटी, श्री कृष्ण मंदिर ग्वालटोली, एकता कॉलोनी मंदिर परिसर, भागेश्वर मंदिर परिसर, पुरानी नगर पालिका क्षेत्र व व्यासबाल मंदिर बघाना पर प्रातः 10:30  से सायकाल 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे l  मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार में समग्र की केवाईसी से वंचित नागरिकों से शिविर में उपस्थित रहकर समग्र की केवाईसी करवाने का अनुरोध किया है l