BIG NEWS : सोहनलाल बंजारा सुसाइड केस, रुपयों की मांग, और जेल भिजवाने की धमकी बनी आत्महत्या की वजह, मृतक युवक के परिजनों ने दर्शन शर्मा पर लगाएं गंभीर आरोप, जीरन पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू, पढ़े खबर

सोहनलाल बंजारा सुसाइड केस

BIG NEWS : सोहनलाल बंजारा सुसाइड केस, रुपयों की मांग, और जेल भिजवाने की धमकी बनी आत्महत्या की वजह, मृतक युवक के परिजनों ने दर्शन शर्मा पर लगाएं गंभीर आरोप, जीरन पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। बीते दिनों जिले के जीरन थाना क्षेत्र में एक गांव में निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जीरन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, तो युवक की मौत को लेकर कई खुलासे बारी-बारी से सामने आये। सबसे पहले युवक को केस में फंसाने की धमकी दी गई, और उससे लाखों रुपयों की मांग की गई, जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने फांसी लगाई, और आत्महत्या कर ली। फिर इसी मामले में नीमच के एक वकील का नाम सामने आया। जिसके खिलाफ जीरन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।

परिजनों ने जीरन थाने में दर्ज कराई शिकायत- 

मृतक सोहनलाल द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसके भाई श्यामलाल बंजारा, बहन कारीबाई बंजारा और भाभी मंजुबाई बंजारा सहित अन्य परिजनों ने पुलिस को अपने कथन में बताया कि, नीमच निवासी दर्शन शर्मा ने मृतक सोहनलाल की मां के खिलाफ बघाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई, और इसी को लेकर बीती 18 अप्रैल 2025 की शाम हिंगोरिया फाटक पर दर्शन शर्मा ने मृतक सोहनलाल उर्फ सोनू से समझौते के नाम पर सात लाख रूपए मांगना बताया, और दर्शन सोहनलाल और उसकी मां को जेल भिजवाने के धमकी दी। जिसके चलते सोनू काफी दर गया, और मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। जिसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। 

परिजनों के कथन के आधार पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो मृतक सोहनलाल मां सीताबाई के खिलाफ थाना बघाना में एफआईआर पाई गई, फिर जीरन पुलिस ने परिजनों के कथन के आधार पर दर्शन शर्मा पिता राजेन्द शर्मा निवासी बंगला न. 42 सीआरपीएफ रोड़ नीमच के विरूध अपराध धारा- 108,308 (7) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। 

यह पूरा घटनाक्रम- 

गौरतलब है कि, जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सोनू उर्फ सोहनलाल पिता सूरजमल बंजारा (22) ने बीती 30 अप्रैल 2025 को गांव के ही गोरधन बंजारा के खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचनाकर्ता श्यामलाल पिता सूरजमल बंजारा की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची, और शव का पीएम कराने का बाद मामले की जांच शुरू की थी।