BIG NEWS : बगीचे के पास से नाबालिग का अपहरण, फिर कोतवाली थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, बालिका को किया दस्तयाब, ये घटना मंदसौर शहर की, पढ़े खबर
बगीचे के पास से नाबालिग का अपहरण

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे महिला सुरक्षा अभियान के अंतर्गत इस आशय के निर्देश, प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों को दिए गए की गुम, अपह्त बालक, बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावे।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन, एएसपी टी.एस. बघेल एवं सीएसपी जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में दिनांक- 15.07.2025 को दशपुर कुंज मंदसौर से अज्ञात बदमाश द्वारा अपह्त की गई बालिका का पता लगाने में पुलिस द्वारा महती सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 15.07.2025 को फरियादी निवासी छीपा बाखल मंदसौर ने उनकी नाबालिक पोत्री के दशपुर कुंज गार्डन से अज्ञात बदमाश द्वारा बहला फुसलाकर अपरहरण कर ले जाने की सूचना पर अपराध क्रमांक 366/2025 धारा 137 (2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। अपह्त बालिका की उम्र 17 साल थी।
फरियादी की उक्त सूचना पर प्राथमिकता से उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी शहर कोतवाली मंदसौर के कुशल नेतृत्व में वैधानिक कार्यवाही करते हुए पंजीबद्ध अपराध में अपह्त बालिका की दस्तयाबी के हर संभव सार्थक प्रयास प्रारंभ किये गये। साथ ही तकनीकी साक्ष्य संकलन के लिये भी सायबर शाखा मंदसौर का सहयोग प्राप्त किया गया और इस प्रकार की गई कार्यवाही में दिनांक- 06.08.2025 को बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। बालिका के न्यायालय मे कथन कराये गये है। अंततः आज दिनांक 06.08.2025 को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को मदंसौर क्षेत्र से पता लगाकर दस्तयाब करने में महती सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि उमेश व्यास, प्रआर आशीष बैरागी, आर भारत बैरागी और आर योगेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।