BIG NEWS : पूर्व सरपंच पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की उठी मांग, कांग्रेस रविवार को करेगी सिंगोली थाने का घेराव, लोगों को परेशान करने के लगे आरोप, पढ़े खबर

पूर्व सरपंच पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की उठी मांग

BIG NEWS : पूर्व सरपंच पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की उठी मांग, कांग्रेस रविवार को करेगी सिंगोली थाने का घेराव, लोगों को परेशान करने के लगे आरोप, पढ़े खबर

सिंगोली। पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर पर एक ही दिन मे दो प्रकरण बनाकर अनीति की सारी हदे पार कर चुकी सिंगोली पुलिस के विरुद्ध जनाक्रोश पनप चुका है। धारा 170, 126 बी आदि में फर्जी एवं मनमाना प्रकरण दर्ज कर की गई, गिरफ्तारी व टीआई के कार्यप्रणाली के विरोध में रविवार को कांग्रेस द्वारा सिंगोली थाने का घेराव किया जाएगा। यह आंदोलन अन्याय के खिलाफ और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा हेतु किया जा रहा है। 

इस सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस के सचिव व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, सिंगोली ब्लॉक  कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, नगर अध्यक्ष राजेश नागोरी ने कहा कि, सिगोली टीआई जनसेवा के नाम पर अभद्र व्यवहार करते है। हिटलरशाही नीति अपनाते हुए पुलिस जनसेवा को परे रख आमजन के साथ अनीति की जा रही है। पूर्व सरपंच गुर्जर के खिलाफ गलत अपराध पंजीबद्ध किया है, इससे आमजन में टीआई के विरुद्ध गहन आक्रोश व्याप्त हो चुका है। 

तीनो नेताओं ने कहा कि, टीआई थाने में आमजन के साथ आये दिन अभद्र व्यवहार करता है। लोगो को अंडशन्ड बोलता है, गाली गलौच करता है। यह आम बात हो गई है। टीआई के द्वारा थाने पर महिलाओ  की उपस्थिति मे, महिला स्टाफ की उपस्थिति मे भी माँ बहन की गंदी गालिया देते सुना जा सकता है। फरियादी को अपराधी और अपराधी को फरियादी बनाने मे माहिर टीआई भाबर के द्वारा निर्दोष पूर्व सरपंच पर गलत प्रकरण दर्ज करने एवं उसकी कार्यप्रणाली के विरोध मे आज ब्लाक कांग्रेस सिंगोली, नगर कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा सिंगोली थाने का घेराव कर गलत रूप से दर्ज किये प्रकरण का विरोध किया जाकर प्रकरण वापस लेने की मांग की जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से टीआई की कार्यप्रणाली के विरुद्ध कठोर व उचित कार्यवाही करने कि मांग की जायेगी।

इस सम्बन्ध में आज रविवार को सुबह 11 बजे कॉंग्रेसजन गांधी भवन, सिंगोली से एकत्रित होकर थाने की ओर कूच करेंगे। तीनो नेताओ ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं, युवाओं एवं सभी जिम्मेदार नागरिकों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर इस लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं।आपकी उपस्थिति अन्याय के विरुद्ध हमारी एकता का प्रतीक होगी।