ANTIM YATRA: आनंद वर्मा का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा कुछ देर बाद

अंतिम कुछ देर बाद

ANTIM YATRA: आनंद वर्मा का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा कुछ देर बाद

नीमच। शिव प्रसाद वर्मा के सपुत्र, गोपाल वर्मा, योगेंद्र वर्मा के भतीजे, महेश, हरिओम के लघु भ्राता, लव, अनिरुद्ध के चाचा जी, वेदांत व कुश के पिताश्री आनंद वर्मा का आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 10 बजे मंडी प्रांगण स्थित निज निवास से नीमच सीटी रोड मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर महेंद्र अहीर द्वारा दी गई है।