BIG NEWS : नशे से दूरी है जरुरी, मंदसौर में इस अभियान की भव्य शुरवात, SP अभिषेक आनंद ने दिखाई हरी झंडी, तो शहर में रैली हुई रवाना, जनता को दिया ये बड़ा संदेश, आमजन से अपील भी, पढ़े खबर
नशे से दूरी है जरुरी, मंदसौर में इस अभियान की भव्य शुरवात

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय द्वारा आमजन में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय (15 से 30 जुलाई 20225 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला मंदसौर में भी दिनांक- 15 जुलाई को जिला पुलिस लाईन मंदसौर में "नशे से दूरी है जरूरी" नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ एसपी अभिषेक आनंद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एएसपी तेरसिंह बघेल, सीएसपी जितेंद्र भास्कर, अअपु मंदसौर किर्ती बघेल समेत जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी समेत ग्राम/नगर सुरक्षा के पदाधिकारी, एनसीसी केडेट्स, विद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। इस दौरान एसपी अभिषेक आनंद द्वारा अभियान में उपस्थितजनों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
शपथ ग्रहण के पश्चात ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य हेतु मंदसौर पुलिस द्वारा शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुये पुनः पुलिस लाईन में समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। रैली में आमजन को यह संदेश दिया गया कि, नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। मंदसौर पुलिस ने लोगों से अपील की ही कि, स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
मंदसौर पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ विशेष जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी दिवसों में नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।