BIG NEWS : रामपुरा तहसील के इस में पहुंची प्रशासन की टीम, अवैध कब्जे पर चलाया बुल्डोजर, अब शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण से मुक्त, क्या बोले मनासा SDM...! पढ़े खबर

रामपुरा तहसील के इस में पहुंची प्रशासन की टीम

BIG NEWS : रामपुरा तहसील के इस में पहुंची प्रशासन की टीम, अवैध कब्जे पर चलाया बुल्डोजर, अब शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण से मुक्त, क्या बोले मनासा SDM...! पढ़े खबर

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्यखेड़ी में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 30 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्‍जे से मुक्‍त करवाया गया।

एसडीएम पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मान्यखेड़ी में जेसीबी की सहायता से लगभग 0.50 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डालकर, बाड़ा बनाकर, अवैध कब्‍जा, अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है।