SHOK SANDESH : नहीं रहें डॉ. मोहन वरधानी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा अब से कुछ देर बाद
नहीं रहें डॉ. मोहन वरधानी

नीमच। संजय वरधानी के पूज्य पिताजी, मयंक, तन्मय के पूज्य दादाजी, डॉ. मोहन वरधानी का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 12:30 बजे निज निवास 979, 36 बी से शव वाहन द्वारा सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर ले जाई जाएगी।
शोकाकुल- समस्त वरधानी परिवार, नीमच।
फर्म- लक्ष्मी क्लिनिक & एक्सरे कमल चौक, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।