EXCLUSIVE : लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री, सिर और गले पर वार, चंद मिनटों में महिला की मौत, चोरी-लूट जैसा कुछ नहीं, तो क्या रंजिश के चलते लिया बदला, दिख गया नकाबपोश व्यक्ति, आखिर कौन है हत्यारा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग..! ये घटनाक्रम बंसल चौराहे के पास मल्टी का, पढ़े खबर

लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री

EXCLUSIVE : लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री, सिर और गले पर वार, चंद मिनटों में महिला की मौत, चोरी-लूट जैसा कुछ नहीं, तो क्या रंजिश के चलते लिया बदला, दिख गया नकाबपोश व्यक्ति, आखिर कौन है हत्यारा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग..! ये घटनाक्रम बंसल चौराहे के पास मल्टी का, पढ़े खबर

नीमच। शहर के बंसल चौराहा के पास मौजूद मल्टी में 55 वर्षीय महिला लीलादेवी गोयल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद पुलिस की टीमे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले में त्वरित कार्यवाही करने और गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए। इसी के बाद कैंट थाना पुलिस की टीम को कई सुराग हाथ लगे है। जिससे संभवतः यह माना जा सकता है कि, पुलिस द्वारा जल्द ही महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। 

सीसीटीवी फुटैज अहम सुराग- 

लीलादेवी की मौत के बाद पुलिस ने घटनास्थल, मल्टी और बंसल चौराहा पर मौजूद दुकानों पर लगे कई सीसीटीवी फुटैज खंगाले और डीपीआर को जप्ती में लिए। जिसमे महिला की मौत के कुछ समय पहले और कुछ समय बाद ही एक नकाबपोश व्यक्ति नजर आ रहा है। जिसने अपने चैहरे को कपड़े से छुपाया हुआ है, और इसी व्यक्ति के द्वारा शुक्रवार की दोपहर के समय में भी यहां रैकी करने की बात सामने आई। आशंका जताई जा रही है कि, महिला के मौत के तार कहीं ना कहीं इसी व्यक्ति से जुड़े है, और इसी ने महिला पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। 

महिला की मौत, और चर्चाओं का दौर-

55 वर्षीय महिला लीलाबाई की मौत के बाद शहर में यह चर्चाएं भी चल रही है कि, घटना के समय लीलाबाई घर में अकेली थी। इधर नकाबपोश व्यक्ति का उसी समय पर आना-जाना हुआ, हो सकता है कि, महिला पर हमला करने वाला आरोपी चोरी या लूट की नियत से फ्लैट में घुसा हो, जिसका महिला ने विरोध किया, तो डराने-धमकाने के दौरान ही महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिए। जिससे महिला की मोके पर ही मौत हो गई हो और घबराकर आरोपी फरार हो गया हो, वही महिला की मौत के बाद घर में रखा सारा सामान अपनी जगह पर है, यहां ना कोई चोरी हुई, और ना ही कोई लूट जैसी बात सामने आई, अब सवाल यह है कि, क्या नकाबपोश व्यक्ति महिला की हत्या करने के इरादे से ही फ्लैट में पहुंचा, और महज 12 से 13 मीनट में ही उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया, और महिला की हत्या हुई है, तो क्या मृतिका लीलादेवी या उनके पति से किसी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के चलते लीलादेवी को मौत के घाट उतारा हो, या हत्या करवा दी हो...! 

हर एक बिन्दु पर पुलिस की जांच- 

घटनाक्रम के बाद एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। फिर बारिकी से निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिस टीम को मल्टी में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने, सीसीटीवी फुटैज खंगालने और परिवार के लोगों से बातचीत करने के साथ ही हर एक बिन्दु पर बारिकी से जांच करने के निर्देश दिए। जिसमे 12 से 13 मीनट के अंदर महिला की मौत होना, और नकाबपोश व्यक्ति का कैमरों में दिखाई देने जैसे बिन्दु भी शामिल है। 

यह पूरा घटनाक्रम- 

गौरतलब है कि, शुक्रवार की शाम बंसल चौराहा के पास मौजूद मल्टी में रहने वाले गिरधारीलाल गोयल मंदिर गए थे। वें करीब 7.30 से 8.00 बजे के बीच वापस मल्टी में मौजूद अपने फ्लैट में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि, उनकी पत्नी लीलादेवी गोयल पलंग बैसुध पड़ी है, उनके सिर और गले पर चोट के निशान होने के साथ ही खुन बह रहा है। फिर गिरधारीलाल ने आसपास रहने वाले लोगों को सूचना दी, और लीलादेवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद तत्काल एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।