NEWS : पिपलियामंडी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक बरामद, और आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
पिपलियामंडी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। पिपलिया चौकी पुलिस ने चोरी की गई एक बाइक बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि सोहन पिता अम्बालाल चौहान निवासी पिपलियामंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसकी बाइक क्रमांक MP.42.ME.5771 कृषि उपज मंडी के समीप संजय गांधी उद्यान के सामने से चोरी हो गई है।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मुकेश मीणा, पिता शम्भुलाल मीणा उम्र 40 वर्ष, निवासी अमरपुरा रामपुरा, जिला नीमच को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 303 (2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।