NEWS : श्रावण मास, और मनासा से निकली भव्य कावड़ यात्रा, सैकड़ों भक्त पहुंचेंगे केदारेश्वर महादेव, फिर बाबा का होगा जलाभिषेक, श्रद्धालु करेंगे सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े खबर
श्रावण मास

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन माह में शिव भक्तों द्वारा मनासा नगर के सोमनाथ महादेव मंदिर से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।
बाबा सोमनाथ महादेव पैदल कावड़ यात्रा संघ द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा रविवार सुबह 8 बजे सोमनाथ महादेव मंदिर से डीजे ढोल के साथ शुरू हुई, जिसमे कावड़ यात्रियों ने कावड को कंधों पर उठाकर जयकारों के साथ कावड़ यात्रा प्रारंभ की जो नगर भ्रमण कर केदारेश्वर महादेव के लिए रवाना हुई। देर शाम 6 बजे करीब रामपुरा के समीप दुधलाई पहुंची। जहां बालाजी मंदिर पर रात्रि विश्राम के लिए सभी यात्री रुकेंगे।
करीब 60 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कावड़ यात्री सोमवार को अल सुबह अरावली की पहाड़ियों में विराजित केदारेश्वर महादेव मंदिर धाम पहुंचेंगे। जहां भगवान महादेव का कावड़ के जल से जलाभिषेक किया जाएगा और दर्शन लाभ के साथ सभी कावड़ यात्री वापस रवानगी लेंगे। सोमवार सुबह 10 बजे से सोमनाथ महादेव मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।