WOW ! छात्र-छात्राओं की राह हुई आसान, शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण, मनासा क्षेत्र में यहां कार्यक्रम संपन्न, विधायक मारु भी हुए शामिल, पढ़े खबर
छात्र-छात्राओं की राह हुई आसान

नीमच। शासकीय हाई स्कूल कंजार्डा में शुक्रवार को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सहभागिता कर छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की, और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सतत शिक्षा, अनुशासन और नियमित उपस्थिति के महत्व की जानकारी देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधायक मारु ने कहां, कि बच्चों को शिक्षा के महत्व और नियमित रूप से विद्यालय आना चाहिए। शिक्षा ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है, इसी संदेश के साथ सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।