BIG NEWS : बाइक में छुपाकर अवैध नशे की स्मगलिंग, चैकिंग के दौरान सिटी पुलिस ने घेरा, तलाशी में यहां मिली स्मैक की बड़ी खैप, नीमच के तस्कर सैय्यद शरीफ और अब्दुल रईस भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

बाइक में छुपाकर अवैध नशे की स्मगलिंग

BIG NEWS : बाइक में छुपाकर अवैध नशे की स्मगलिंग, चैकिंग के दौरान सिटी पुलिस ने घेरा, तलाशी में यहां मिली स्मैक की बड़ी खैप, नीमच के तस्कर सैय्यद शरीफ और अब्दुल रईस भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा नीमच सिटी थाना प्रभारी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम को दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 17.07.2025 को नीमच मनासा आम रोड़, तिरुपति होटल के आगे मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सदिग्ध वाहनो की चेंकिग के दौरान काले रंग की बाइक क्रमांक- MP.44.ZB.0298 को रोकने का प्रयास करते वाहन को भगाने लगा। बाद में फोर्स की मदद से उक्त वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। 

इस दौरान वाहन के टुलबाक्स में थैली मे रखी कुल 58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की गई। साथ ही मौके से बाइक चालक व साथी आरोपी सैय्यद शरीफ पिता मुजफ्फर अली (42) निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच और अब्दुल रईस पिता अब्दुल लतीफ (44) निवासी खारीकुआ नीमच को विधिवत गिरफ्तार किया। जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वाहन की तलाशी के दौरान प्राप्त दस्तावेजो एवं तकनिकी जांच उपरांत उक्त आरोपियों सैय्यद शरीफ और अब्दुल रईस के कब्जे वाली बाइक से जप्त अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक के स्त्रोतो के संबंध मे बारिकी से पुछताछ की जा रही है।

नाम आरोपी- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी सैय्यद शरीफ पिता मुज्फर अली (42) निवासी अम्बेडकर कालोनी थाना नीमच केंट और अब्दुल रईस पिता अब्दुल लतीफ (44) निवासी खारीकुआ नीमच को गिरफ्तार किया है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्य में नीमच सिटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।