NEWS : सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, हवन यज्ञ के साथ खास आयोजन सम्पन्न, पढ़े खबर

सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

NEWS : सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, हवन यज्ञ के साथ खास आयोजन सम्पन्न, पढ़े खबर

मनासा। ग्राम भारती मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भैया-बहिनों ने आहुतियाँ अर्पित कीं हवन का आयोजन पंडित कन्हैयालाल जोशी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक संपन्न कराया गया।

विद्यालय समिति अध्यक्ष अर्जुन हिलोरिया ने हवन में आहुति अर्पित करते हुए सभी को नवीन शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ दीं। इस पावन अवसर पर समिति सदस्य शोकिन पाटीदार एवं शंकर दास बैरागी ने भी अपने परिवार सहित यज्ञ में भाग लिया।आचार्य परिवार  हीरालाल रावत, सुनीता पाटीदार, हीना बैरागी एवं रानु गुर्जर ने विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।

उन्होंने श्लोक "गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरः गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः।।" के माध्यम से गुरु के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा होता है, क्योंकि वे ही जीवन में सही दिशा दिखाते हैं।कार्यक्रम के अंत में आचार्य परिवार का गुरु पूजन कर सम्मान किया गया। इस संबंध में जानकारी संस्था प्रधान हीरालाल रावत द्वारा प्रदान की गई।