NEWS : देवरी खवासा गांव के इस विद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, सम्मान समारोह का भी आयोजन, इन्होंने अपने विचार किए व्यक्त, पढ़े खबर
देवरी खवासा गांव के इस विद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

मनासा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाशचंद्र कारपेंटर (लोड़किया) रहे, जिनका इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विक्रम राठौर विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र ने विद्यार्थियों को गुरु की महिमा का महत्व समझाया और बताया कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है।इस अवसर पर प्राचार्य प्रियंका देवड़ा, शैलेन्द्र जोशी, अंकिता पाटीदार एवं कमलेश सिहार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने गुरु के मार्गदर्शन की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरलाल प्रजापति ने किया। आयोजन के अंत में मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा बच्चों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था की गई, जिसे बच्चों ने आनंदपूर्वक ग्रहण किया।