NEWS : आगामी त्योहारों को लेकर डीकेन में शांति-समिति की बैठक संपन्न, चौकी प्रभारी ने समझाया महत्व, आपसी भाईचारा बनाएं रखने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

आगामी त्योहारों को लेकर डीकेन में शांति-समिति की बैठक संपन्न

NEWS : आगामी त्योहारों को लेकर डीकेन में शांति-समिति की बैठक संपन्न, चौकी प्रभारी ने समझाया महत्व, आपसी भाईचारा बनाएं रखने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। आगामी त्यौहार को सहयोग और सौहार्दता के साथ मनाने के उद्देश्य के साथ ग्राम में शांति-समिति की बैठक संपन्न हुई। डीकेन चौकी प्रभारी एएसआई गोपाल तनान ने उपस्थित सभी वर्गों के ग्रामीणों को त्योहारों का महत्व बताया। उन्होंने ग्रामीणों से सभी वर्गों के त्यौहार को हिल मिलकर मनाने की समझाइश दी। 

ग्रामीणों ने भी चौकी प्रभारी को बताया कि, यहां पर हर त्यौहार शांति पूर्ण ओर हिल मिलकर मनाया जाता हैं। यह गांव का इतिहास रहा है। सभी ने आश्वस्त किया कि, आने वाले समय में भी हम सभी भाई चारे के साथ सभी त्यौहार मनाएंगे।

बैठक में चौकी प्रभारी के साथ आरक्षक लोकपाल, विक्रम, रमेश और चरतसिंह मौजूद रहे। ग्रामीणों की ओर से शिक्षक भरत सेन, मनोहर राठौर, संजय नागोरी, पंचायत सहायक सचिव मुकेश खींची, चौकीदार प्रदीप गोयल, पत्रकार हेमंत थोरेचा सहित हिन्दू मुस्लिम समाज के चालीस से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे।