BIG NEWS : मनासा-कंजार्डा रोड़ पर हादसा, असंतुलित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक घायल, इस घटना का नीमच से भी कनेक्शन, पढ़े खबर

मनासा-कंजार्डा रोड़ पर हादसा

BIG NEWS : मनासा-कंजार्डा रोड़ पर हादसा, असंतुलित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक घायल, इस घटना का नीमच से भी कनेक्शन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा कंजार्डा रोड़ पर भाटखेड़ी के समीप तेजगति से चलती हुई कार असंतुलित होकर खाई में पलटी खा गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। एक युवक सुरक्षित बच गया। लेकिन कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार देर शाम 7 बजे करीब की घटना बताई जा रही है। मनासा से कंजार्डा की तरफ जा रही वेगेनार कार चालक ने सामने से तेजगति से ट्रेक्टर बचने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार पूरी तरह पलट कर खाई में जा गिरी। जिससे कार में सावर दो युवक में से एक युवक के सिर में गंभीर चोटे आई। 

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवक को कार से बाहर निकाला। कार नीमच के बघाना में रहने वाले किसी युवक की बताई जा रही है।