NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, पुलिस ने ऑटो पर ये पोस्टर किए चस्पा, जागरूकता की बढ़ रहा मंदसौर, पढ़े खबर
नशे से दूरी है जरुरी अभियान

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मंदसौर पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत ऑटो रिक्शा यूनियन संघ मंदसौर की उपस्थिति में यूनियन के ऑटो पर नशा मुक्ति जागरूकता हेतु बैनर /पोस्टर लगाकर शहर में रवाना किया गया।
’’नशे से दूरी है जरूरी’’ विशेष अभियान के अंतर्गत नशे के गंभीर परिणाम के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंदसौर पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न रूप से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.07.25 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के नेतृत्व में जिले के ऑटो रिक्शा संघ अध्यक्ष हिम्मत डांगी की उपस्थिति में जिला ऑटो रिक्शा यूनियन के ऑटो पर नशा मुक्ति से जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर चस्पा कर रवाना किया। बैनर पोस्टर चस्पा करने का उद्देश्य आमजन में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना है।