BIG NEWS: बाइक पर जाता युवक, चीताखेड़ा में पुलिस ने रोका, जांच की तो पाया इस हालत में, वाहन जप्त, और चालक के खिलाफ प्रकरण, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
बाइक पर जाता युवक, चीताखेड़ा में पुलिस ने रोका, जांच की तो पाया इस हालत में, वाहन जप्त, और चालक के खिलाफ प्रकरण, क्या है मामला, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
जीरन। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालो ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस द्वारा लापरवाह वाहन चालकों के चालान तो बनाएं ही गए, साथ ही उन्हें समझाइश भी दी गई। वहीं पुलिस ने कार्यवाही के दौरान बाइक भी जप्त की है।
जानकारी के अनुसार जिले भर में दुर्घटना को रोकने तथा सुगम और सुरक्षित यातायात हेतु एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के निर्देशन और जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र पर वाहन चैकिंग की गई। इस दौरान एक बाइक स्प्लेंडर का चालक राजू पिता कन्हैयालाल दायमा (32) निवासी ग्राम चीताखेड़ा शराब के नशे में पाया गया। जिसका मेडिकल कराकर उसके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर बाइक को जप्त कर पंजीबद्ध किया। अब न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाएगा।