BIG NEWS : सड़क हादसे में महिला घायल, फिर उपचार के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, ये घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
सड़क हादसे में महिला घायल

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। शनिवार दोपहर मनासा आंतरी माता सड़क मार्ग पर प्रतापपुरा में गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मृतक महिला के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया ।
दरअसल, मनासा थाना अंतर्गत गांव प्रतापपुरा में बीती शुक्रवार की शाम 407 ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक महिला को चपेट में ले लिया जिस से उक्त महिला गंभीर घायल हो गई थी। वही ट्रक ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया था महिला का नाम मंजू पति पूरणमल ओढ़ है।घायल महिला को देर रात उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहा उपचार के बाद नीमच के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।बीती रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह नीमच जिला अस्पताल में पुलिस ने महिला मंजू के शव का शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को ले जाकर प्रतापपुरा के मुख्य सड़क मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी के ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइए दी।
2 से 3 घंटे तक लगे चक्का जाम के बाद ट्रक ड्राइवर और शासन द्वारा उचित मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खोला गया। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वही वाहन को जप्त कर थाने पर खड़ा करवाया गया है मामले में आगे करवाई जा रही है।