NEWS : यादव महासभा की बैठक संपन्न, चुनाव सहित अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, 23 अगस्त को होगी निर्वाचन की प्रक्रिया, पूर्व अध्यक्ष सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर
यादव महासभा की बैठक संपन्न

नीमच। यादव महासभा की बैठक मूलचंद मार्ग स्थित यादव समाज के सत्यनारायण मंदिर परिसर में 15 अगस्त को शाम 7 बजे आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर इस अवसर पर समाजजनों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सभी समाजजनों की सहमति से आगामी 23 अगस्त को सत्यनारायण मंदिर परिसर में यादव महासभा के निर्वाचन का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर महासभा के चुनाव के लिए निर्वाचन समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय सलोना, सचिव पुष्कर सिंह चौहान को निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष रतनलाल कर्णिक, देवेंद्र प्लास, अशोक तोमर, पवन कुंगर, व्यायाम शाला उस्ताद मोतीलाल व्यास, मुकेश पारुआ, रवि गोयल, सोनू हरित, यशवंत बखतारिया, रमेश खुंआर, दीपक व्यास, रौनक व्यास, जीतू खेर, पार्षद रुपेन्दर लोक्स, नरेश भरंग, धर्मेंद्र कुंगर, मनीष भरंग, गुलजार खुंआर, ररामदयाल व्यास और सुरेश सागर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।