BIG NEWS : मांगो को लेकर पनपा आक्रोश, तो सैकड़ों ग्रामीण और सर्व समाज हुआ एकत्रित, मनासा की सड़कों पर निकाली रैली, फिर SDM कार्यालय के बाहर दिया धरना, मामला ग्राम पंचायत सेमली ईस्तमुरार का, पढ़े खबर
मांगो को लेकर पनपा आक्रोश

मनासा। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेमली ईस्तमुरार के सैकड़ों ग्रामीण और सर्व समाज के लोग सोमवार को मनासा नगर के मंदसौर नाके पर एकत्रित हुए, जहां से ये सभी हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर एक विशाल रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे, और यहां ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर अनिश्चिितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सेमली ईस्तमुरार ग्रामीणों और यहां मौजूद सर्व समाज द्वारा लंबे समय से मोर की मृत्यु पर विस्तृत जांच, दशकों पुराने वृक्षों को काटने, तोड़े गए मंदिर/पथवारी के शिलालेख वापस कर पुनः निर्माण करने और मंदिर एवं पथवारी की जमीन एवं रास्ते की मांग करते हुए दोषियों पर भी उचित कार्यवाही की मांग कर रहे है।
लगातार ज्ञापन और आवेदन के माध्यम से शिकायत और मांग करने के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई, तो सैकड़ों ग्रामीणों और सर्व समाज में आक्रोश पनपा और ये सभी सोमवार को एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां इनके द्वारा सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। हालांकि अनिश्चितकालीन धरने के बीच प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश का दौर भी जारी है।