BIG NEWS : चलती ट्रेन में करता चोरी, फिर हो जाता हवा-हवा, सूचना के बाद हरकत में आई नीमच GRP थाना पुलिस, अब शातिर चोर विकास शर्मा चढ़ा हत्थे, सोने के दो मंगलसूत्र भी जप्त, पढ़े खबर
चलती ट्रेन में करता चोरी

नीमच। पदम विलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर द्वारा इकाई में अपराधियो की धरपकड़ एवं अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु, अवेध गतिविधियो पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में ज्योती शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर के मार्ग दर्शन में नीमच जीआरपी थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, प्रआर. वर्दीचन्द खण्डेला, आर. बाबू मतानिया, आर. केशव सिंह, आर. नरपाल सिंह द्वारा रेल्वे स्टेशन मल्हारगढ, मंदसौर सुचना तंत्र की मदद से आरोपी विकास शर्मा पिता आत्माराम शर्मा (25) निवासी डिगांव माली थाना अफजलपुर, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जीआरपी थाना नीमच को सुचना प्राप्त हुई कि, रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के मंगलसुत्र छीनकर एवं चोरी करने वाले आरोपी सक्रिय है। आरोपी चालाकी और योजनाबद्ध तरीके से भीड़भाड़ वाले कोच एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का ध्यान भटकने पर और बेखबर महिलायों के गले से मंगलसुत्र छीन कर चोरी कर लेता है। वारदात इतनी कुशलता से की जाती कि, अधिकतर पीडितों को घटना का अहसास भी तब हुआ होता है। जब उनका मंगलसुत्र छीन लिया जाता है और बैग में से चोरी हो जाता है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि, आरोपी व्यस्त भीड़भाड़ का लाभ उठाकर चोरियां करता था। जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं चैकिंग बधाई। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी आरंभ की। सुचना तंत्र को मजबूत किया। जिससे उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली। जिसे कुल 02 अपराध में दो मंगलसुत्र कुल राशि 80 हजार रुपये के मंगलसुत्र मोती सहित जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी का नाम-
विकास शर्मा पिता आत्माराम शर्मा (25) निवासी डिगांव माली थाना अफजलपुर, जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया है।
जप्त सम्पति-
02 मंगलसुत्र सोने के मोती सहित सोने के पेंडल सहित कुल कीमती 80 हजार रूपये।
सराहनिय कार्य करने वाली टीम-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कन्हैयालाल भाटी व प्रआर. 585 वर्दीचन्द खण्डेला, आर 235 बाबू मतानिया व आर 306 केशव सिंह, आर. 460 नरपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।