BIG BREAKING : सात माह के जुड़वा बच्चों को सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, फिर डॉक्टरों ने किया रैफर, अब यहां चल रहा उपचार, घटना नीमच जिले से सटे इस गांव की, पढ़े खबर

सात माह के जुड़वा बच्चों को सांप ने डसा

BIG BREAKING : सात माह के जुड़वा बच्चों को सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, फिर डॉक्टरों ने किया रैफर, अब यहां चल रहा उपचार, घटना नीमच जिले से सटे इस गांव की, पढ़े खबर

नीमच। जिले के सटे राजस्थान के एक गांव में दो जुड़वा बच्चों को सांप ने डस लिया। जिन्हें गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां से प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को बच्चो को रैफर कर दिया। जिन्हें परिजनों द्वारा उदयपुर ले जाया गया। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की राजस्थान के गांव कैसुंदा की बताई जा रही है। 

यहां महज सात माह के दो जुड़वा बच्चे रूद्र और रूद्राक्ष जब अपने घर में थे, तो उसी समय उन्हें एक जहरीले सांप ने डंस लिया। बच्चों को रोता-बिलखता देख परिजन दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा भी जहरीले सांप द्वारा बच्चों को डसने की पुष्टि की गई, और प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के कहने पर दोनों बच्चों को उदयपुर रैफर कर दिया।