NEWS : सिंगोली में प्रजापत समाज ने धूमधाम से मनाया श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, पढ़े खबर

सिंगोली में प्रजापत समाज ने धूमधाम से मनाया श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव

NEWS : सिंगोली में प्रजापत समाज ने धूमधाम से मनाया श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, पढ़े खबर

सिंगोली। नगर के प्रजापत समाज ने शुक्रवार को श्री यादे कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया। सिंगोली में प्रजापत समाज के तत्वावधान में समाजनों ने श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव डीजे साउण्ड व ढोल ढमाकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया। यादें माता सिया देवी की तस्वीर को वाहन में विराजमान कर नगर भ्रमण पर करवाया।

इस अवसर पर डीजे साउण्ड एवं ढोल धमाकों के साथ दोपहर 1 बजे भव्य शोभायात्रा समाज के इष्ट देव भेरु बावजी के मंदिर से प्रारंभ हुई जो गांव के विभिन्न मार्ग चौधरी मोहल्ला, शीतलामाता मंदिर, वीर तेजाजी मार्ग, बापू बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा से भ्रमण करती हुई पुनः इष्ट देवता भेरु बावजी के मंदिर पहुंची। 

भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन महिला, पुरुष और युवा  सभी हर उम्र के डीजे साउण्ड पर माता रानी के मधुर भजनों पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा के समापन के पश्चात सिया देवी की विशेष आरती कर सामूहिक महाप्रसाद के रूप में सहभोज किया गया।