BIG NEWS : अनंत चतुर्दशी, गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, पानी ने डूबा बालक, रेस्क्यू टीम मौके पर, ईश्वर की खौज लगातार जारी, पढ़े खबर
अनंत चतुर्दशी

नीमच। आज अनंत चतुर्दशी का दिन है, और जिलेभर में जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए स्थल तैयार किए गए है। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित नगर पालिका, नगर परिषद और पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद है। अधिकारी-कर्मचारी विधि-विधान से बप्पा का विसर्जन कराने में श्रध्दालुओं की मदद कर रहे है।
इसी बीच जिले के जावद थाना क्षेत्र में एक हादसा होने से जुड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा कामलिया में स्थल पर ग्राम मोड़ी के भक्त गणपति बप्पा को विसर्जित करने पहुंचे थे। इसी दौरान 13 साल का बालक ईश्वर पिता घीसालाल बलाई पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित गौताखोरों की टीम मौके पर पहुंची, और पानी में डूबे हुए बालक की तलाश शुरू कर दी।
फिर तीन घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को पानी से बाहर निकाला गया, और पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रविवार सुबह मृतक बालक का पीएम होगा, और शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं जावद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।