ANTIM YATRA : सेवानिवृत्त हेड अकाउंटेंट रघुनाथ नवले का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

सेवानिवृत्त हेड अकाउंटेंट रघुनाथ नवले का दुखद निधन

ANTIM YATRA : सेवानिवृत्त हेड अकाउंटेंट रघुनाथ नवले का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्व. दिगंबर रावजी नवले के बड़े भाई, आनंद, आशीष के बड़े पापा, अंशुल के दादाजी, यश और नमन के बड़े दादाजी, दिनेश नवले (मुन्ना नवले), श्रीनाथ इलेक्ट्रिक, विनोद (राजु) नवले (पोस्ट ऑफिस एवं LIC एजेंट) के पिताजी रघुनाथ नवले (सेवानिवृत्त पी.जी. कॉलेज हेड अकाउंटेंट) का दुखद निधन दिनांक 06.09.2025 शनिवार प्रातः 9 बजे हो गया।

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 06.09.2025 शनिवार शाम 05 बजे शव वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाई जाएगी। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।