NEWS : महू-नीमच हाइवे पर हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल को इन्होंने पहुंचाया जिला अस्पताल, जांच में जुटी वायडी नगर थाना पुलिस, घटना मंदसौर की, पढ़े खबर

महू-नीमच हाइवे पर हादसा

NEWS : महू-नीमच हाइवे पर हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल को इन्होंने पहुंचाया जिला अस्पताल, जांच में जुटी वायडी नगर थाना पुलिस, घटना मंदसौर की, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे स्थित गुराड़िया चौराहा, श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के सामने शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में रईस पिता सलीम उद्दीन (42), निवासी अयोध्या बस्ती, मंदसौर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन ने बाइक क्रमांक- MP.14.MH.1908 को टक्कर मारी, जिससे रईस के सिर और आंख में गंभीर चोटे आई। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एम्बुलेंस पर तैनात पैरामेडिकल विशाल गिरीश भाटी, हेल्पर दिनेश बागड़ी और पायलट सलीम खान की टीम ने मौके पर प्राथमिक उपचार प्रदान कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।