BIG NEWS : वेंटिलेशन खोला और कमरे में घूसे चोर, फिर इस बड़ी वारदात को दिया अंजाम, सुबह होते ही मालिक के उड़े होश, रतनगढ़ थाने पहुंची शिकायत, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर
वेंटिलेशन खोला और कमरे में घूसे चोर

रतनगढ़। नगर में मौजूद दो मंजिला एक मकान में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मौके से सोने-चांदी के आभूषणों सहित लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड क्रमांक- 02 में निवासी रमेशचंद्र सोलंकी के दो मंजिला मकान में गुरूवार-शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोला, और चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, शुक्रवार की अलसुबह करीब 4 बजे जब मकान के दूसरे कमरे में सौ रहे रमेश सोलंकी उठे, और उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की, तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद रमेश सोलंकी ने दरवाजा तोड़ा, और कमरे में पहुंचते ही उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है।
मकान मालिक रमेश सोलंकी के अनुसार, उनकी अलमारी में रखें 1 लाख 52 हजार रूपये नगदी सहित चार तोला सोने का हार, 450 ग्राम वजनी तीन जोड़ी चांदी की पायजब, डेढ़ से दो सौं ग्राम बड़ा जोड़ी चांदी के पायजब और करीब 300 ग्राम चांदी के टूटे-फूटे पुराने जेवर लेकर ये अज्ञात चोर फरार हो गए। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह घूसे घर में-
अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मकान की पिछली दीवार पर बने वेंटीलेशन में लगी मजबूत लोहे की जाली और खिड़की चतुराई से खोली, फिर लोहे के पलंग को दीवार के सहारे खड़ा कर कमरे में दाखिल हुए, और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।