OMG ! जीरन में देर रात घटनाक्रम, विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आगजनी, नगरवासियों ने अंधेरे में गुजारी रात, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन में देर रात घटनाक्रम, विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आगजनी, नगरवासियों ने अंधेरे में गुजारी रात, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

OMG ! जीरन में देर रात घटनाक्रम, विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आगजनी, नगरवासियों ने अंधेरे में गुजारी रात, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन। नगर के मुख्य मार्ग पर लगी डीपी में देर रात भीषण आगजनी हुई है। बताया जा रहा है कि, डीपी करीब 200 वॉट की थी, और ऑवरलोड होने के चलते इसमे आग लग गई, हालांकि गनीमत यह रही कि, इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई। घटना बीते बुधवार की देर रात की जीरन नगर के मुख्य मार्ग की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य मार्ग पर बिजली सप्लाई करने हेतू करीब 200 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बुधवार की देर रात ट्रांसफार्मर अचानक से धू-धू कर जलने लगा, और फिर देखते ही देखते उसमे भीषण आगजनी हो गई, आग की लपटे जैसे ही रहवासियों को दिखी, तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी। जिसकी सूचना मिलते ही सबसे पहले बिजली की सप्लाई को बंद किया गया, और फिर मौके पर विभागीय अधिकारी भी पहुंचे।

बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर ऑवरलोड हो गया, जिससे ट्रांसफार्मर में लगी टी-लाइन कैबल गर्म हो गई, और फिर धुआं निकलने के बाद उसमे आगजनी हो गई। इस कारण नगर के कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहीं, और रहवासियों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ी।