BIG NEWS : नीमच जिले के इस गांव की जमीनी हकीकत, सड़क की जगह गड्ढे, और बेतहाशा कीचड़, विकास के वादे बने मजाक, चौंका देगी यहां की दास्तां, पढ़े खबर

नीमच जिले के इस गांव की जमीनी हकीकत

BIG NEWS : नीमच जिले के इस गांव की जमीनी हकीकत, सड़क की जगह गड्ढे, और बेतहाशा कीचड़, विकास के वादे बने मजाक, चौंका देगी यहां की दास्तां, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। भारत ने अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है, जैसे दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का निर्माण और चांद तक पहुंचने की उपलब्धि. लेकिन इन उपलब्धियों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं, जो यह दर्शाती हैं कि आम नागरिकों को अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। 

दरअसल, नीमच जिले के मनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आमद ग्राम पंचायत में गांव में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की कमी है। यह गांव आज़ादी के बाद से ही सड़क से अछूता है और ग्रामीणों को इसकी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस गांव के ग्रामीण अनिल सुरावत का कहना है कि गांव में आज तक कई मोहल्ले ऐसे है। जिनमें सीसी सड़क नहीं बनी है। 

स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे और कच्चे रास्ते से ही स्कूल जाना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में अच्छा खासा कीचड़ हो जाता है, और गलियों में पानी भरा जाता है, ऐसे में साइकिल तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदारों को सालों हो गए कहते हुए बावजूद इस और उनकी जू तक नहीं रेंगती समस्या को कई बार ग्रामीणों ने पंचायत सरपंच विधायक तक को अवगत करवा बावजूद जस की तस बनी हुई है।